सन फार्मा ने कैंसर की दवा रेवलिमिड को लेकर सेल्जीन के साथ विवाद खत्म किया

By भाषा | Updated: June 22, 2021 11:56 IST2021-06-22T11:56:01+5:302021-06-22T11:56:01+5:30

Sun Pharma ends dispute with Celgene over cancer drug Revlimid | सन फार्मा ने कैंसर की दवा रेवलिमिड को लेकर सेल्जीन के साथ विवाद खत्म किया

सन फार्मा ने कैंसर की दवा रेवलिमिड को लेकर सेल्जीन के साथ विवाद खत्म किया

नयी दिल्ली, 22 जून दवा कंपनी सन फार्मा ने मंगलवार को कहा कि उसने रेवलिमिड (लेनालेडोमाइड कैप्सूल) के जेनेरिक संस्करण के संबंध में अमेरिका में पेटेंट मुकदमा खत्म करने के लिए सेल्जीन कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता किया है।

रेवलिमिड का इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है।

सन फार्मास्युटिकल ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी ने ब्रिस्टल मायर्स स्क्विब की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेल्जीन कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत अमेरिका में रेवलिमिड (लेनालेडोमाइड कैप्सूल) के एक सामान्य संस्करण के लिए पेटेंट मुकदमे का समाधान किया गया है।

कंपनी ने कहा कि समझौते की शर्तों के तहत सन फार्मा को सेल्जीन के पेटेंट के लिए लाइसेंस दिया जाएगा, जिसके तहत अमेरिका में सीमित मात्रा में जेनेरिक लेनालेडोमाइड कैप्सूल का विनिर्माण और बिक्री की जाएगी।

हालांकि, इसके लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी ली जानी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sun Pharma ends dispute with Celgene over cancer drug Revlimid

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे