नयी दिल्ली, नौ दिसंबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सीमापार से जुड़ी कर चोरी तथा अपवंचना के खिलाफ लड़ाई के लिए मजबूत वैश्विक सहयोग की जरूरत है।
कर उद्देश्यों के लिए पारदर्शिता तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के वैश्विक मंच के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कर पारदर्शिता एजेंडा को और मजबूत और व्यापक करने को कहा है। उन्होंने इसमें करों की वसूली में सहायक वैश्विक सहयोग और कर पारदर्शिता में उभरते जोखिमों से निपटने के उपायों को शामिल करने को कहा।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘वैश्विक मंच का गठन जी-20 की पहल पर किया है। दुनिया के 161 क्षेत्र इसके सदस्य है। वित्त मंत्री ने मजबूत वैश्विक सहयोग और कर पारदर्शिता ढांचे की जरूरत पर जोर दिया है जिससे सीमापर से जुड़ी की चोरी को रोका जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।