Stock market: निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने तीसरे दिन 0.32 फीसदी की लगाई छलांग, HDFC, SBI के शेयर 2 फीसदी बढ़े
By आकाश चौरसिया | Published: February 15, 2024 04:15 PM2024-02-15T16:15:36+5:302024-02-15T16:38:26+5:30
15 फरवरी को सकारात्मक वैश्विक संकेतों से बाजार में बढ़त देखने को मिली, क्योंकि निवेशक इस साल जून में शुरू होने वाली दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ भी हुआ नहीं और मार्केट की रफ्तार स्थिर रही। इसलिए निवेशकों ने मार्केट में जमकर मुनाफा कमाया है।
Stock market: घरेलू बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। 15 फरवरी को सकारात्मक वैश्विक संकेतों से बाजार में बढ़त देखने को मिली, क्योंकि निवेशक इस साल जून में शुरू होने वाली दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ भी हुआ नहीं और मार्केट की रफ्तार स्थिर रही। इसलिए निवेशकों ने मार्केट में जमकर मुनाफा कमाया है।
सेंसेक्स आज 228 प्वाइंट्स यानी 0.32 फीसदी के साथ बंद हुआ और इसका सीधा असर उसके रेट में हुआ और 30 अंकों वाले शेयर का भाव 72,050.32 हो गया, जबकि निफ्टी 50 के 71 प्वाइंट्स यानी 0.32 फीसदी के साथ 21,095.75 अंकों पर बढ़कर बाजार में बंद हो गया।
मार्केट में आई तेजी की वजह अमेरिकी में नौकरी बाजार लचीला बना हुआ है और मुद्रास्फीति के कारण लगातार फेडरल रिजर्व 2 फीसदी लक्ष्य से ऊपर है। अब फेडरल रिजर्व में किसी भी कटौती की आशंका कम ही दिख रही है।
मार्केट इंडेक्स में एचडीएफसी बैंक 2.21 फीसदी की लंबी पारी के बाद 1,414 रुपए पर बंद हुआ। इस क्रम में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में भी 6.81 फीसद की बढ़त के साथ 1,769.85 रुपए पर बंद हुआ। एसबीआई में 2.29 फीसदी की बढ़त हुई और एक शेयर की कीमत 760.40 रुपए पहुंच गई और एनटीपीसी के शेयर 3.92 फीसदी बढ़कर कुल 380 रुपए के भाव के साथ बंद हुए। दूसरी ओर मिड और स्मॉलकैप सूचकांकों ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.93 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.24 फीसदी उछला।