सेंसेक्स के 1,000 अंक गिरने से शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, निवेशकों को एक झटके में 4 लाख करोड़ का नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 23, 2022 03:33 PM2022-09-23T15:33:24+5:302022-09-23T16:08:51+5:30

घरेलू बाजार के इंट्राडे ट्रेड में शुक्रवार को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई जिससे निवेशकों को लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

stock market crashed Sensex fell 1000 points investors lost Rs 4 lakh crore | सेंसेक्स के 1,000 अंक गिरने से शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, निवेशकों को एक झटके में 4 लाख करोड़ का नुकसान

सेंसेक्स के 1,000 अंक गिरने से शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, निवेशकों को एक झटके में 4 लाख करोड़ का नुकसान

Highlightsदोपहर बाद एनएसई निफ्टी 300 अंक से अधिक गिरकर 17,350 अंक से नीचे आ गया। दूसरी ओर, 30 शेयरों का सेंसेक्स बेंचमार्क 1.71% यानी लगभग 1000 अंकों तक लुढ़क कर 58,100 अंकों पर कारोबार कर रहा है।महिंद्रा, एचडीएफसी ट्विन्स, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एनटीपीसी में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों से आज घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। घरेलू बाजार के इंट्राडे ट्रेड में शुक्रवार को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई जिससे निवेशकों को लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप फिसलकर 277.58 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

ग्लोबल मार्केट में मंदी और कुछ स्थानीय कारणों से बाजार में यह गिरावट दिख रही है। इस दौरान एनएसई निफ्टी 300 अंक से अधिक गिरकर 17,350 अंक से नीचे आ गया। वहीं दूसरी ओर, 30 शेयरों का सेंसेक्स बेंचमार्क 1.71% यानी लगभग 1000 अंकों तक लुढ़क कर 58,100 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

टाटा स्टील, एचयूएल, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाइटन, आईटीसी, सन फार्मा ने बढ़त हासिल की वहीं दूसरी ओर पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी ट्विन्स, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एनटीपीसी में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

बीएसई पर शुरुआती कारोबार में सनफार्मा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, इंफोसिह, HCL टेक जैसे शेयरों में तेजी थी। वहीं, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखी गई। इसके अलावा पावर ग्रिड, HDFC, कोटक बैंक, HDFC Bank, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एशियन पेंट, टेक महिन्द्रा, भारती एयरटेल, ICICI Bank, Titan, ITC, नेस्ले, बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। बाजार में गिरावट का बड़ा कारण बैंक, वित्तीय सेवाओं और ऑटो कंपनियों से जुड़े स्टॉक्स हैं। 

व्यापक बाजार भी सूचकांक के अनुरूप गिरे। निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 0.2 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए। S&P 500 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 3,757.99 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.4 फीसदी गिरकर 30,076.68 और नैस्डैक कंपोजिट 1.4 फीसदी गिरकर 11,066.81 पर बंद हुआ।

 

Web Title: stock market crashed Sensex fell 1000 points investors lost Rs 4 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे