Stock Market Crash: सेंसेक्स 651.11 अंक टूटा, निफ्टी फिसलकर 24,918.65 अंक पहुंचा; जानें मार्केट में क्यों आई भारी गिरावट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2025 15:23 IST2025-07-18T15:23:06+5:302025-07-18T15:23:32+5:30
Stock Market Crash:भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक—सेंसेक्स और निफ्टी 50—लगातार तीन हफ़्तों से गिरावट के दौर में हैं, और निफ्टी 50 25,000 के प्रमुख समर्थन स्तर से नीचे फिसल गया है।

Stock Market Crash: सेंसेक्स 651.11 अंक टूटा, निफ्टी फिसलकर 24,918.65 अंक पहुंचा; जानें मार्केट में क्यों आई भारी गिरावट
Stock Market Crash: आज, शुक्रवार 17 जुलाई को विदेशी पूंजी की निकासी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 651.11 अंक या 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,608.13 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 192.8 अंक या 0.76 प्रतिशत फिसलकर 24,918.65 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक के शेयर में करीब पांच प्रतिशत की गिरावट आई।
बैंक सूचकांक में कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे। टाटा स्टील, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और बजाज फाइनेंस के शेयर हालांकि बढ़त में रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,694.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
शेयर बाजार में गिरावट के कारण
1- पहली तिमाही की कमजोर कमाई
2- भारत-अमेरिका व्यापार समझौता अधूरा
3- बढ़ा हुआ मूल्यांकन
4- तकनीकी कारक
5- विदेशी पूंजी का आउटफॉलो