स्टरलाइट कॉपर तमिलनाडु में संयंत्र बंद करेगी

By भाषा | Updated: July 31, 2021 00:02 IST2021-07-31T00:02:07+5:302021-07-31T00:02:07+5:30

Sterlite Copper to shut down plant in Tamil Nadu | स्टरलाइट कॉपर तमिलनाडु में संयंत्र बंद करेगी

स्टरलाइट कॉपर तमिलनाडु में संयंत्र बंद करेगी

चेन्नई 30 जुलाई वेदांता लिमिटेड के स्वामित्व वाली स्टरलाइट कॉपर ने शुक्रवार को कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार वह 31 जुलाई को तमिलनाडु में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले अपने संयंत्र का परिचालन को बंद कर देगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि तूतीकोरिन स्थित इस संयंत्र का परिचालन बंद कर दिया जाएगा।

उसने कहा कि न्यायालय ने 27 अप्रैल को अपने आदेश में संयंत्र को 31 जुलाई 2021 तक चलाने के लिए तीन महीने का समय दिया था।

स्टरलाइट कॉपर ने कहा कि छह महीने की अवधि के लिए संयंत्र के संचालन से संबंधित उसकी याचिका को लेकर शीर्ष न्यायालय छह अगस्त को सुनवाई करेगा।

कंपनी ने कहा कि तमिलनाडु के 32 जिलों में वह अबतक 2,132 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sterlite Copper to shut down plant in Tamil Nadu

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे