इस्पात मंत्री का सार्वजनिक उपक्रमों को समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश

By भाषा | Updated: December 9, 2021 20:33 IST2021-12-09T20:33:38+5:302021-12-09T20:33:38+5:30

Steel Minister directs PSUs to complete projects in a time bound manner | इस्पात मंत्री का सार्वजनिक उपक्रमों को समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश

इस्पात मंत्री का सार्वजनिक उपक्रमों को समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने बृहस्पतिवार को अपने मंत्रालय के अधीन आने वाले उपक्रमों को समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया।

इस्पात मंत्रालय के एक बयान के अनुसार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए 13,300 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने यह बात कही।

मंत्रालय ने कहा, "केंद्रीय इस्पात मंत्री ने स्टील सीपीएसई की पूंजीगत व्यय परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए परियोजना कार्यों को समय पर पूरा करने के महत्व पर जोर दिया।"

उन्होंने समयबद्ध तरीके से परियोजना को पूरा करने के लिए दैनिक लक्ष्य निर्धारित करने और कड़ी निगरानी करने की भी सलाह दी।

इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, भारतीय इस्पात प्राधिकरण, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम, राष्ट्रीय इस्पात निगम, कुद्रेमुख लौह अयस्क कंपनी लिमिटेड और मेकॉन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Steel Minister directs PSUs to complete projects in a time bound manner

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे