विदेशी मुद्रा संकट के बीच श्रीलंका ने ईंधन खरीद को भारत से 50 करोड़ डॉलर का ऋण मांगा

By भाषा | Updated: October 23, 2021 19:57 IST2021-10-23T19:57:40+5:302021-10-23T19:57:40+5:30

Sri Lanka seeks $500 million loan from India for fuel purchase amid forex crisis | विदेशी मुद्रा संकट के बीच श्रीलंका ने ईंधन खरीद को भारत से 50 करोड़ डॉलर का ऋण मांगा

विदेशी मुद्रा संकट के बीच श्रीलंका ने ईंधन खरीद को भारत से 50 करोड़ डॉलर का ऋण मांगा

कोलंबो, 23 अक्टूबर श्रीलंका सरकार ने शनिवार को कहा कि वह विदेशी मुद्रा संकट के बीच तेल की खरीद का भुगतान करने के लिए भारत से 50 करोड़ डॉलर का ऋण सुनिश्चत करने का प्रयास कर रही है।

इस संबंध में ऊर्जा मंत्री उदय गम्मनपिला ने कहा, ‘‘ऋण प्रस्ताव को मंजूरी के लिए वित्त विभाग को भेजा गया है। उसके बाद इसे मंत्रिमंडल को पेश किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने पहले ही ईंधन की खरीद के लिए ओमान से 3.6 अरब डॉलर के कर्ज को मंजूरी दे दी है।

गम्मनपिला ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि विदेशी मुद्रा संकट और कच्चे तेल की उच्च वैश्विक कीमतों के बीच देश में ईंधन की मौजूदा उपलब्धता की गारंटी अगले साल जनवरी तक ही दी जा सकती है।

देश की पेट्रोलियम कंपनी सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) द्वारा ईंधन की कीमतों में वृद्धि की आशंका को देखते हुए देश के कई इलाकों में बृहस्पतिवार से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतरे लगी हुई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka seeks $500 million loan from India for fuel purchase amid forex crisis

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे