स्पाइसजेट, गो फर्स्ट ने रनवे का उपयोग करने के लिए 2.74 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया

By भाषा | Updated: August 4, 2021 23:06 IST2021-08-04T23:06:28+5:302021-08-04T23:06:28+5:30

SpiceJet, GoFirst didn't pay Rs 2.74 cr for using runway | स्पाइसजेट, गो फर्स्ट ने रनवे का उपयोग करने के लिए 2.74 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया

स्पाइसजेट, गो फर्स्ट ने रनवे का उपयोग करने के लिए 2.74 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया

नयी दिल्ली, चार अगस्त स्पाइसजेट और गो फर्स्ट एयरलाइंस ने एक जून तक अहमदाबाद हवाई अड्डे के रनवे का उपयोग करने के लिए लगभग 2.74 करोड़ रुपये बकाये का भुगतान नहीं किया है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी है।

गो फर्स्ट को पहले गोएयर के नाम से जाना जाता था। कोरोना वायरस महामारी के बीच मार्च 2020 से यात्रा प्रतिबंधों के कारण एयरलाइन को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है।

राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, सिंह ने कहा कि पिछले तीन वित्त वर्षों के दौरान अहमदाबाद हवाई अड्डे के रनवे का उपयोग करने वाली निजी कंपनियों की संख्या, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ऑपरेटर भी शामिल हैं, 500 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SpiceJet, GoFirst didn't pay Rs 2.74 cr for using runway

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे