स्पाइसजेट ने 28 नई घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की
By भाषा | Updated: October 25, 2021 13:11 IST2021-10-25T13:11:31+5:302021-10-25T13:11:31+5:30

स्पाइसजेट ने 28 नई घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की
नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर स्पाइसजेट 31 अक्टूबर से देश भर में 28 नई घरेलू उड़ानें शुरू करेगी। विमानन कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि वह अपने नए शीतकालीन कार्यक्रम के तहत राजस्थान के पर्यटन स्थलों - जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर को प्रमुख महानगरों और शहरों से जोड़ने वाली कई नई सीधी उड़ानें शुरू करेगी।
स्पाइसजेट बागडोगरा को अहमदाबाद, कोलकाता को श्रीनगर से जोड़ेगी और बेंगलुरु-पुणे सेक्टर में दो नई उड़ानें शुरू करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।