ढाबा मालिकों को राजमार्गों पर पेट्रोल पंप खोलने की मंजूरी के प्रस्ताव पर काम तेज हो : गडकरी

By भाषा | Updated: October 25, 2021 21:17 IST2021-10-25T21:17:24+5:302021-10-25T21:17:24+5:30

Speed up the proposal to allow Dhaba owners to open petrol pumps on highways: Gadkari | ढाबा मालिकों को राजमार्गों पर पेट्रोल पंप खोलने की मंजूरी के प्रस्ताव पर काम तेज हो : गडकरी

ढाबा मालिकों को राजमार्गों पर पेट्रोल पंप खोलने की मंजूरी के प्रस्ताव पर काम तेज हो : गडकरी

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने मंत्रालय के अधिकारियों से छोटे ढाबा मालिकों को राजमार्गों पर पेट्रोल पंप और शौचालय का निर्माण करने की मंजूरी देने के प्रस्ताव पर काम करने को कहा है।

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि सरकारी अधिकारियों को तेजी से फैसला लेना चाहिए क्योंकि निर्णय प्रक्रिया में देरी के कारण कई परियोजनाओं में विलंब हो रहा है।

गडकरी ने कहा, "किसी ने मुझे एक एसएमएस भेजा जिसमें उसने लिखा था कि वह सफर कर रहा है और सड़क के 200-300 किलोमीटर के हिस्से में एक भी शौचालय नहीं है।

उन्होंने कहा, "लोग सड़क किनारे की जमीनों पर अतिक्रमण कर रहे हैं और ढाबे खोल रहे हैं। सुबह मैंने मंत्रालय के अधिकारियों से कहा, जिस तरह से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पेट्रोल पंपों के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देता है, उसी तरह हमें छोटे ढाबा मालिकों को पेट्रोल पंप और शौचालय का निर्माण करने के लिए अधिकृत मंजूरी देने पर भी विचार करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Speed up the proposal to allow Dhaba owners to open petrol pumps on highways: Gadkari

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे