स्पेक्ट्रम नीलामी दिशानिर्देशों को बुधवार को मिल सकती है मंत्रिमंडल की मंजूरी

By भाषा | Updated: December 15, 2020 23:36 IST2020-12-15T23:36:20+5:302020-12-15T23:36:20+5:30

Spectrum auction guidelines may get Cabinet approval on Wednesday | स्पेक्ट्रम नीलामी दिशानिर्देशों को बुधवार को मिल सकती है मंत्रिमंडल की मंजूरी

स्पेक्ट्रम नीलामी दिशानिर्देशों को बुधवार को मिल सकती है मंत्रिमंडल की मंजूरी

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को स्पेक्ट्रम की अगले दौर की नीलामी के लिए दिशानिर्देशों को मंजूरी दे सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्पेक्ट्रम नीलामी का अगला दौर जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकता है।

सूत्रों ने बताया कि इस नीलामी में संभवत: 5जी सेवाओं के लिए पहचान किया गया स्पेक्ट्रम शामिल नहीं होगा।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘स्पेक्ट्रम नीलामी नोट मंत्रिमंडल को दिया जा चुका है। बुधवार की बैठक में इस पर निर्णय हो सकता है।’’

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 5.22 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी योजना की सिफारिश की है। हालांकि, दूरसंचार विभाग द्वारा कुछ पहचानी गई स्पेक्ट्रम फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल रक्षा मंत्रालय और अंतरिक्ष विभाग द्वारा किया जा रहा है।

जियो के अनुसार दूरसंचार विभाग के पास नीलामी के लिए 3.92 लाख करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बिना इस्तेमाल के पड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spectrum auction guidelines may get Cabinet approval on Wednesday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे