सोयाबीन, सीपीओ में सुधार, बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्ववत

By भाषा | Updated: November 25, 2020 19:24 IST2020-11-25T19:24:18+5:302020-11-25T19:24:18+5:30

Soybeans, CPO improve, rest of oil oilseeds price reversed | सोयाबीन, सीपीओ में सुधार, बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्ववत

सोयाबीन, सीपीओ में सुधार, बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्ववत

नयी दिल्ली, 25 नवंबर मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में एक-एक प्रतिशत के सुधार के समाचारों के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बुधवार को सीपीओ और सोयाबीन डीगम सहित सोयाबीन के बाकी तेल कीमतों में सुधार का रुख दिखाई दिया।

बाकी अन्य तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

बाजार के जानकारी सूत्रों ने कहा कि सामान्य कारोबार के बीच सरसों और मूंगफली तेल तिलहन कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं। नाफेड और हाफेड कम भाव पर माल नहीं बेच रहा। बुधवार को नाफेड के सरसों की बिक्री के लिए 5,502 रुपये क्विन्टल की बोली आई है। इससे पहले 5,500 रुपये क्विन्टल की बोली को नाफेड ने रिरस्त कर दिया था।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 1-15 दिसंबर के पखवाड़े का नया आयात शुल्क मूल्य आयेगा जिसमें सीपीओ और सोयाबीन डीगम का आयात शुल्क मूल्य बढ़ाये जाने की उम्मीद की जा रही है। इससे सोयाबीन डीगम का आयात शुल्क मूल्य 957 डॉलर से बढ़ाकर 1,050-55 डॉलर किये जाने की संभावना है जिससे इस तेल की कीमत में लगभग 270 रुपये प्रति क्विन्टल की वृद्धि हो सकती है। इस वृद्धि और विदेशों में तेजी के रुख को देखते हुए सोयाबीन डीगम और सीपीओ की कीमतों में सुधार आया।

विदेशों में हल्के तेलों की बढ़ती मांग के बीच आज देश के प्रमुख तेल उद्योगों के संगठन ‘सोपा’ ने सरकार से मांग की है कि तेल के आयात शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया जाना चाहिये क्योंकि महाराष्ट्र और कर्नाटक में सूरजमुखी तेल पहले ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे बिक रहा है।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,170 - 6,220 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,440- 5,490 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,120 - 2,180 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,840 - 1,990 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,960 - 2,070 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,470 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,250 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 10,300 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,060 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,000 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 10,500 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,700 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,500 - 4,550 लूज में 4,235 -- 4,265 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soybeans, CPO improve, rest of oil oilseeds price reversed

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे