ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वाायदा कीमतों में तेजी

By भाषा | Updated: December 30, 2020 14:33 IST2020-12-30T14:33:36+5:302020-12-30T14:33:36+5:30

Soybean price rises on buying fresh deals | ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वाायदा कीमतों में तेजी

ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वाायदा कीमतों में तेजी

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर हाजिर मांग में तेजी को देखते हुए व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोयाबीन का दाम 16 रुपये की तेजी के साथ 4,516 रुपये प्रति क्विन्टल हो गया।

नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में जनवरी 2021 माह में डिलीवरी के लिये सोयाबीन वायदा अनुबंध का भाव 16 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,516 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। इस अनुबंध में 1,34,195 लॉट के लिये सौदे किये गये।

इसी प्रकार, सोयाबीन के फरवरी 2021 माह में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 17 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,501 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। इस अनुबंध में 1,24,590 लॉट के लिये सौदे किये गये।

बाजार सूत्रों का कहना है कि बाजार की मांग बढ़ने के कारण सटोरियों की ताजा लिवाली से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी आई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soybean price rises on buying fresh deals

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे