कमजोर मांग से सोयाबीन वायदा गिरा
By भाषा | Updated: November 10, 2020 19:08 IST2020-11-10T19:08:55+5:302020-11-10T19:08:55+5:30

कमजोर मांग से सोयाबीन वायदा गिरा
नयी दिल्ली, 10 नवंबर हाजिर बाजार में मांग कमजोर पड़ने से वायदा बाजार में भी सोयाबीन के दाम 9 रुपये घटकर 4,297 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।
नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में नवंबर अनुबंध के लिये भाव 9 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत घटकर 4,297 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। इस अनुबंध के तहत 24,940 लॉट के सौदे किये गये।
वहीं दिसंबर डिलीवरी के लिये सोयाबीन वायदा भाव 15 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत घटकर 4,306 रुपये क्विंटल रह गया। इस वायदा में 1,43,175 लॉट के लिये सौदे किये गये।
बाजार सूत्रों का कहना है कि भागीदारों द्वारा सौदों में कमी किये जाने से सोयाबीन वायदा भाव में गिरावट रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।