आयात शुल्क घटने से सोयाबीन, सीपीओ, बिनौला तेल में गिरावट, सरसों, सोयाबीन तिलहन में सुधार

By भाषा | Published: August 20, 2021 08:37 PM2021-08-20T20:37:03+5:302021-08-20T20:37:03+5:30

Soybean, CPO, cottonseed oil fall due to reduction in import duty, improvement in mustard, soybean oilseeds | आयात शुल्क घटने से सोयाबीन, सीपीओ, बिनौला तेल में गिरावट, सरसों, सोयाबीन तिलहन में सुधार

आयात शुल्क घटने से सोयाबीन, सीपीओ, बिनौला तेल में गिरावट, सरसों, सोयाबीन तिलहन में सुधार

देश में खाद्य तेलों की उपलब्धता बढ़ाने के लिये इनके आयात शुल्क में कमी किये जाने के सरकार के कदम से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आ गई। हालांकि, तेल रहित खल (डीओसी) की मांग बढ़ने से सोयाबीन तिलहन के साथ साथ सरसों तिलहन में सुधार दर्ज किया गया। बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार ने सोयाबीन डीगम और सूरजमुखी तेल के आयात शुल्क को (10 प्रतिशत उपकर मिलाकर) लगभग 8.25 प्रतिशत कम किया है। अधिभार समेत आयात शुल्क को 38.5 प्रतिशत से घटाकर 30.25 प्रतिशत किया गया है। इससे सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट का रुख रहा। जानकारों का कहना है कि आयात शुल्क में की गई कमी का लाभ यहां न तो उपभोक्ताओं को और न ही किसानों को मिलेगा। सूत्रों ने कहा कि मूल आयात शुल्क में लगभग 7.5 प्रतिशत कटौती की गई है जबकि बाजार में तेल के दाम में एक रुपये किलो के बराबर गिरावट आई है। उनका मानना है कि इस कदम से सरकार को उल्टे राजस्व की हानि होगी क्योंकि विदेशों में तेल के दाम और महंगे कर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आयात शुल्क कम किये जाने की घोषणा से पहले मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत की गिरावट थी जो शुल्क कम किये जाने की घोषणा के बाद लगभग आधा प्रतिशत तेज हो गया है। इसके साथ शिकागो एक्सचेंज भी फिलहाल लगभग आधा प्रतिशत मजबूत चल रहा है। आयात शुल्क में कमी की घोषणा के बाद मलेशिया में बाजार के सुधरने से कच्चा पामतेल के भाव में सुधार आया जबकि मांग कमजोर रहने से पामोलीन तेलों के भाव पूर्वस्तर पर ही बंद हुए। सूत्रों का कहना है कहा कि सरकार को तेल तिलहनों के आयात शुल्क में घट बढ़ करने के बजाय तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देना होगा उसी से सही मायने में देश आत्मनिर्भरता का रास्ता तय करेगा। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन - 8,000 - 8,075 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली - 6,620 - 6,765 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,100 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,330 - 2,460 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 16,570 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,555 -2,605 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,640 - 2,750 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,100 - 17,600 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,100 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,650 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 11,950 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,500 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,750 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soybean, CPO, cottonseed oil fall due to reduction in import duty, improvement in mustard, soybean oilseeds

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे