सोयाबीन डीगम और सीपीओ की मांग प्रभावित, सरसों पर अदालत के फैसले का इंतजार: विशेषज्ञ

By भाषा | Updated: June 8, 2021 20:24 IST2021-06-08T20:24:19+5:302021-06-08T20:24:19+5:30

Soyabean degum and CPO demand affected, waiting for court's decision on mustard: Experts | सोयाबीन डीगम और सीपीओ की मांग प्रभावित, सरसों पर अदालत के फैसले का इंतजार: विशेषज्ञ

सोयाबीन डीगम और सीपीओ की मांग प्रभावित, सरसों पर अदालत के फैसले का इंतजार: विशेषज्ञ

नयी दिल्ली, आठ जून सरसों तेल में अन्य तेल का सम्मिश्रण करने पर रोक को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के आने से पहले सोयाबीन डीगम और सीपीओ की मांग काफी प्रभावित रही। मलेशिया एक्सचेंज में दो प्रतिशत की गिरावट रहने के बीच सीपीओ के साथ साथ सोयाबीन डीगम के भाव हानि दर्शाते बंद हुए।

बाजार के जानकार सूत्रों का कहना है कि सरकार ने आठ जून से सरसों में चावल भूसी या सोयाबीन डीगम जैसे तेल के मिश्रण पर लगा दी है। इससे संबंधित एक कानूनी विवाद पर न्यायालय का फैसला आना है। लेकिन इस बीच बाजार में सोयाबीन डीगम और सीपीओ तेल की मांग बेहद प्रभावित हुई जो गिरावट का मुख्य कारण बना। डीगम और सीपीओ के भाव में गिरावट के कारण सोयाबीन इंदौर और पामोलीन दिल्ली और कांडला तेल के भाव भी हानि दर्शाते बंद हुए।

उन्होंने कहा कि मूंगफली की निर्यात के साथ साथ स्थानीय मांग होने से मूंगफली तेल तिलहनों के भाव सुधार दर्शाते बंद हुए। उन्होंने कहा कि किसान मंडियों में अपनी ऊपज को कम ला रहे हैं और कम दाम पर बिक्री करने से बच रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि देश में शुद्ध कच्ची घानी तेल की मांग निरंतर बढ़ रही है। कारोबारियों को उच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार है जिससे आगे का कारोबार निर्धारित होगा। फिलहाल अदालत के फैसले के पहले सरसों तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

उन्होंने तिलहन उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करने को सबसे अहम बताते हुए कहा कि मुर्गी चारा और पशुआहार के लिए डीओसी के साथ साथ तेल खली की मांग को पूरा करने के लिए भी तिलहन उत्पादन बढ़ाना महत्वपूर्ण है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,350 - 7,400 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,920 - 6,065 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,750 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,360 - 2,390 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,360 -2,410 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,460 - 2,560 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,000 - 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,350 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,650 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,450 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,750 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,400 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soyabean degum and CPO demand affected, waiting for court's decision on mustard: Experts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे