सोनालिका ने हिमाचल प्रदेश में 200 करोड़ रुपये का निवेश किया

By भाषा | Updated: July 20, 2021 13:07 IST2021-07-20T13:07:36+5:302021-07-20T13:07:36+5:30

Sonalika invests Rs 200 crore in Himachal Pradesh | सोनालिका ने हिमाचल प्रदेश में 200 करोड़ रुपये का निवेश किया

सोनालिका ने हिमाचल प्रदेश में 200 करोड़ रुपये का निवेश किया

नयी दिल्ली, 20 जुलाई ट्रैक्टर विनिर्माता सोनालिका ने मंगलवार को कहा कि उसने हिमाचल प्रदेश के अंब में हार्वेस्टर बनाने के लिए एक नए विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

कंपनी ने कहा कि अंब में उसका नया संयंत्र 29 एकड़ में फैला हुआ है और इसे बहुस्तरीय सीईडी (कैथोड इलेक्ट्रिक डिपोजिशन) पेंट प्रक्रिया के जरिए डिजाइन किया गया है, जिसका इस्तेमाल अक्सर कार विनिर्माण संयंत्रों में किया जाता है।

सोनालिका समूह के कार्यकारी अधिकारी रमन मित्तल ने एक बयान में कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के अंब में हमारा नया संयंत्र हार्वेस्टर बनाने के लिए विश्व स्तर की तकनीकों के साथ स्थापित किया गया है, जो किसान की उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि करता है।’’

कंपनी ने 25.5 लाख रुपये कीमत वाला एक नया हार्वेस्टर ‘सम्राट’ भी पेश किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonalika invests Rs 200 crore in Himachal Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे