स्कोडा का अभी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन लाने का इरादा नहीं

By भाषा | Updated: March 28, 2021 11:49 IST2021-03-28T11:49:20+5:302021-03-28T11:49:20+5:30

Skoda does not intend to bring electric vehicles to Indian market yet | स्कोडा का अभी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन लाने का इरादा नहीं

स्कोडा का अभी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन लाने का इरादा नहीं

नयी दिल्ली, 28 मार्च चेक गणराज्य की वाहन कंपनी स्कोडा फिलहाल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार नहीं उतारेगी। कंपनी का मानना है कि फिलहाल भारतीय बाजार ऐसे वाहनों के लिए तैयार नहीं है। यहां ऐसे वाहनों की खरीद की लागत काफी ऊंची है।

कंपनी भारतीय बाजार में रैपिड और सुपर्ब की बिक्री करती है। इसके अलावा वह यहां जुलाई में एसयूवी कुशक उतारने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने डीजल पावरट्रेन से भी दूरी बनाने का फैसला किया है। कंपनी भारतीय बाजार में सिर्फ पेट्रोल वाली कारें उतारेगी।

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक गुरप्रताप बोपाराय ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भारत में अभी आम लोगों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते नहीं हैं। बैटरी के दाम नीचे आए हैं लेकिन ये इंटरनल कम्बशन इंजन कारों का मुकाबला करने की स्थिति में नहीं हैं। अभी इसमें कुछ साल लगेंगे।

बोपाराय ने कहा कि भारत में अभी इलेक्ट्रिक कार कारोबार आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं है।

भारत 2.0 परियोजना के तहत जर्मनी के वाहन समूह फॉक्सवैगन ने 2018 में घोषणा की थी कि वह 2019 से 2021 के दौरान अपनी मौजूदगी बढ़ाने की रणनीति के तहत एक अरब यूरो का निवेश करेगा। जून, 2018 से स्कोडा फॉक्सवैगन समूह की ओर से भारत 2.0 परियोजना को आगे बढ़ा रही है।

बोपाराय ने बताया कि फॉक्सवैगन समूह की इलेक्ट्रिक वाहन खंड में उपस्थिति रहेगी। समूह की कंपनी ऑडी यहां प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन उतारेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Skoda does not intend to bring electric vehicles to Indian market yet

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे