एसजेवीएन ने उत्तर प्रदेश में 75 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना हासिल की

By भाषा | Updated: May 21, 2021 19:43 IST2021-05-21T19:43:06+5:302021-05-21T19:43:06+5:30

SJVN wins 75 MW solar project in Uttar Pradesh | एसजेवीएन ने उत्तर प्रदेश में 75 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना हासिल की

एसजेवीएन ने उत्तर प्रदेश में 75 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना हासिल की

नयी दिल्ली, 21 मई सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन ने उत्तर प्रदेश के जालौन में 75 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना हासिल की है।

भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी एसजेवीएन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ग्रिड से जुड़ने वाली इस परियोजना से उत्पादित बिजली उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) खरीदेगी। यह खरीद 2.68 रुपये प्रति यूनिट पर 25 साल के लिये की जाएगी।

बयान के अनुसार ऐसजेवीएन को 75 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजना के लिये आशय पत्र मिल गया है। कंपनी ने यह परियोजना यूपीएनईडीए की शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये हासिल की है। परियोजना उत्तर प्रदेश में जालौन के परासन में लगायी जाएगी।

बयान के अनुसार, ‘‘एसजेवीएन ने 2.68 रुपये प्रति यूनिट (किलोवाट प्रति घंटा) की बोली लगायी...।’’

उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिये यूपीएनईडीए नोडल एजेंसी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SJVN wins 75 MW solar project in Uttar Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे