एसजेवीएन को हिमाचल सरकार से चेनाब घाटी में तीन पनबिजली परियोजनाएं मिलीं

By भाषा | Updated: December 25, 2020 17:06 IST2020-12-25T17:06:04+5:302020-12-25T17:06:04+5:30

SJVN receives three hydroelectric projects in Chenab Valley from Himachal Government | एसजेवीएन को हिमाचल सरकार से चेनाब घाटी में तीन पनबिजली परियोजनाएं मिलीं

एसजेवीएन को हिमाचल सरकार से चेनाब घाटी में तीन पनबिजली परियोजनाएं मिलीं

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड को हिमाचल प्रदेश सरकार से कुल 501 मेगावाट की तीन पनबिजली परियोनजाएं मिली हैं।

एसजेवीएन ने एक बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश में चिनाब नदी घाटी में तीनों परियोजनाएं विकसित की जाएंगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में एसजेवीएन को चेनाब घाटी में 104 मेगावाट की टांडी, 130 मेगावाट की रशिल और 267 मेगावाट की सच खस पनबिजली परियोजनाएं आवंटित की गईं।’’

एसजेवीएन ने हालांकि इस परियोजना बारे में किसी वित्तीय ब्यौरे की जानकारी नहीं दी।

कंपनी ने कहा कि ताजा आवंटन के साथ चेनाब घाटी में उसके पास कुल 1,279 मेगावाट क्षमता की छह परियोजनाएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SJVN receives three hydroelectric projects in Chenab Valley from Himachal Government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे