सीतारमण ने कर्नाटक को लंबित जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी करने का आश्वासन दिया

By भाषा | Updated: July 2, 2021 21:44 IST2021-07-02T21:44:00+5:302021-07-02T21:44:00+5:30

Sitharaman assures release of pending GST compensation to Karnataka | सीतारमण ने कर्नाटक को लंबित जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी करने का आश्वासन दिया

सीतारमण ने कर्नाटक को लंबित जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी करने का आश्वासन दिया

बेंगलुरु, दो जुलाई केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लंबित जीएसटी क्षतिपूर्ति के अलावा केंद्रीय योजना में कर्नाटक की हिस्सेदारी के तहत कोष जारी करने पर सहमति जतायी है। कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बोम्मई के अनुसार सीतारमण ने आश्वस्त किया है कि जीएसटी क्षतिपूर्ति के तहत शेष 11,800 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी। इसके अलावा केंद्र वित्तीय संस्थानों से कर्ज लेकर जीएसटी क्षतिपूर्ति मद में 18,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगा।

केंद्रीय मंत्री दो दिन की यात्रा पर बंगलुरु में हैं। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं।

बोम्मई ने शुक्रवार को उनसे मुलाकात की और उनके समक्ष अनुरोध को रखा। उसके बद सीतारमण ने केंद्रीय योजना के तहत अनुदान जारी करने का आश्वासन दिया।

बाद में एक बयान में गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने सीतारमण के साथ राज्य की आर्थिक स्थिति और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sitharaman assures release of pending GST compensation to Karnataka

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे