सीमेंस एनर्जी अब कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को प्रौद्योगिकी सहायता नहीं देगी
By भाषा | Updated: November 10, 2020 21:30 IST2020-11-10T21:30:41+5:302020-11-10T21:30:41+5:30

सीमेंस एनर्जी अब कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को प्रौद्योगिकी सहायता नहीं देगी
नयी दिल्ली, 10 नवंबर प्रौद्योगिकी कंपनी सीमेंस लि. ने मंगलवार को कहा कि उसकी इकाई सीमेंस एनर्जी कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को सहायता बंद करेगी।
कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘सीमेंस एनर्जी नये कोयला आधारित बिजलीघरों के विकास के लिये प्रौद्योगिकी मदद देना बंद करेगी। लेकिन संयुक्त रूप से गर्मी और बिजली प्राप्त करने के लिये गैस आधारित संयंत्रों...तथा कार्बन डाई आक्साइड उत्सर्जन में कमी लाने से जुड़ी प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराती रहेगी।’’
सीमेंस लि. के अनुसार ये प्रौद्योगिकी वैश्विक तापमान में वृद्धि में कमी लाने में मददगार हैं।
कंपनी के अनुसार इस निर्णय से गैस और बिजली (अब ऊर्जा) कारोबार की आय या लाभ पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
सूचना में कहा गया है कि सीमेंस भारत में भरोसेमंद, सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा उपलब्ध कराने में सीमेंन्स एनर्जी के साथ गठजोड़ को और मजबूत करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।