आईपीओ से पहले श्रीराम प्रॉपर्टीज ने एंकर निवेशकों से 268 करोड़ रुपये जुटाए

By भाषा | Updated: December 7, 2021 22:33 IST2021-12-07T22:33:49+5:302021-12-07T22:33:49+5:30

Shriram Properties raises Rs 268 cr from anchor investors ahead of IPO | आईपीओ से पहले श्रीराम प्रॉपर्टीज ने एंकर निवेशकों से 268 करोड़ रुपये जुटाए

आईपीओ से पहले श्रीराम प्रॉपर्टीज ने एंकर निवेशकों से 268 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली, सात दिसंबर श्रीराम प्रॉपर्टीज ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 268 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी का आईपीओ आठ दिसंबर को खुल रहा है।

बीएसई के परिपत्र के अनुसार, कंपनी ने एंकर निवेशकों को 118 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2,27,66,949 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। यह राशि 268.64 करोड़ रुपये बैठती है।

बीएनपी परिबा आर्बिट्रेज, सोसायटी जनरल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, सुंदरम म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ तथा एचडीएफसी एमएफ ने एंकर निवेशक के रूप में कंपनी के शेयर हासिल किए।

कंपनी ने अपनी बिक्री पेशकश को 550 करोड़ रुपये से घटाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया है। इस तरह आईपीओ का आकार अब 800 करोड़ रुपये से घटकर 600 करोड़ रुपये रह गया है।

आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 350 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 113 से 118 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 10 दिसंबर को बंद होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shriram Properties raises Rs 268 cr from anchor investors ahead of IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे