श्रीराम प्रॉपर्टीज के शेयर पहले दिन 16 प्रतिशत टूटकर बंद
By भाषा | Updated: December 20, 2021 17:26 IST2021-12-20T17:26:25+5:302021-12-20T17:26:25+5:30

श्रीराम प्रॉपर्टीज के शेयर पहले दिन 16 प्रतिशत टूटकर बंद
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड के शेयर सोमवार को कारोबार के पहले दिन 118 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 16 प्रतिशत टूटकर बंद हुए।
इससे पहले दिन में शेयर लगभग 24 प्रतिशत टूटकर सूचीबद्ध हुए थे।
बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 20.33 फीसदी की गिरावट के साथ 94 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 15.76 प्रतिशत गिरकर 99.40 के भाव पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इसने 23.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90 रुपये के भाव पर शुरुआत की और 16.18 प्रतिशत गिरकर 98.90 रुपये पर बंद हुआ।
श्रीराम प्रॉपर्टीज के आईपीओ को 4.60 गुना अभिदान मिला था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।