महाराष्ट्र में सिनेमाघर खोलने की घोषणा के बाद मल्टीप्लेक्स कंपनियों के शेयर चढ़े

By भाषा | Updated: September 27, 2021 20:37 IST2021-09-27T20:37:42+5:302021-09-27T20:37:42+5:30

Shares of multiplex companies rose after the announcement of opening of cinema halls in Maharashtra | महाराष्ट्र में सिनेमाघर खोलने की घोषणा के बाद मल्टीप्लेक्स कंपनियों के शेयर चढ़े

महाराष्ट्र में सिनेमाघर खोलने की घोषणा के बाद मल्टीप्लेक्स कंपनियों के शेयर चढ़े

नयी दिल्ली, 27 सितंबर महाराष्ट्र सरकार द्वारा सिनेमाघरों को खोलने की घोषणा के बाद सोमवार को मल्टीप्लेक्स कंपनियों आइनॉक्स लेजर और पीवीआर के शेयरों में जोरदार उछाल आया।

आइनॉक्स लेजर का शेयर आठ प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि सिनेमाघर और ड्रामा थियेटरों को 22 अक्टूबर से परिचालन की अनुमति होगी। इसके लिए उन्हें कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए सभी प्रोटोकॉल का अनुपालन करना होगा।

बीएसई में आइनॉक्स लेजर का 8.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 378.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 17.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ एक साल के उच्चस्तर 412.20 रुपये पर पहुंचा था।

पीवीआर का शेयर भी 5.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,596.80 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 9.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने 52 सप्ताह के उच्चस्तर 1,662.20 रुपये तक गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shares of multiplex companies rose after the announcement of opening of cinema halls in Maharashtra

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे