मेट्रो ब्रांड्स का शेयर कारोबार के पहले दिन एक प्रतिशत टूटा
By भाषा | Updated: December 22, 2021 22:19 IST2021-12-22T22:19:53+5:302021-12-22T22:19:53+5:30

मेट्रो ब्रांड्स का शेयर कारोबार के पहले दिन एक प्रतिशत टूटा
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर जूता-चप्पल बेचने वाली कंपनी मेट्रो ब्रांड्स का शेयर बुधवार को कारोबार के पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 500 रुपये के मुकाबले एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई में कंपनी का शेयर 12.8 फीसदी की गिरावट के साथ 436 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 14.78 फीसदी की गिरावट के साथ 426.10 रुपये पर आ गया। अंत में यह 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 493.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
वही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 12.6 फीसदी की गिरावट के साथ 437 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 1.33 प्रतिशत की गिरावट लेकर 493.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 12,805.65 करोड़ रुपये है।
मेट्रो ब्रांड्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 14 दिसंबर को निर्गम के अंतिम दिन 3.64 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 485 से 500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।