पहले दिन डोडला डेयरी का शेयर 42 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुआ
By भाषा | Updated: June 28, 2021 18:44 IST2021-06-28T18:44:38+5:302021-06-28T18:44:38+5:30

पहले दिन डोडला डेयरी का शेयर 42 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुआ
नयी दिल्ली, 28 जून डोडला डेयरी का शयेर सोमवार को अपने कारोबार के पहले दिन 428 रुपये के निर्गम मूल्य पर 42 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुआ।
इससे पहले बीएसई में कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य पर 23.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 528 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय कंपनी का शेयर 48 प्रतिशत के उछाल के साथ 633.60 रुपये पर पहुंचा था। अंत में यह 42.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 609.10 रुपये पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में डोडला डेयरी का शयेर निर्गम मूल्य पर 28.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 550 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 42.28 प्रतिशत के लाभ के साथ 609 रुपये पर बंद हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।