Share Market Update: सेंसेक्स में 582 अंक का उछाल, टाटा मोटर्स का शेयर 17 प्रतिशत चढ़ा

By भाषा | Updated: October 29, 2019 16:51 IST2019-10-29T16:51:47+5:302019-10-29T16:51:47+5:30

Share Market update Sensex rises 582 points Tata Motors shares rise 17 percent | Share Market Update: सेंसेक्स में 582 अंक का उछाल, टाटा मोटर्स का शेयर 17 प्रतिशत चढ़ा

Share Market Update: सेंसेक्स निफ्टी में उछाल (फाइल फोटो)

Highlightsसेंसेक्स और निफ्टी में दर्ज की गई उछाल, 39,831.84 पर बंद हुआ सेंसेक्सनिफ्टी में भी 1.37 प्रतिशत की उछाल, 11,786.85 अंक पर बंद हुआटाटा स्टील, येस बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति सुजूकी, टेक महिन्द्रा और टीसीएस के शेयर उछले

अमेरिका- चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद बढ़ने और कंपनियों के तिमाही परिणाम उत्साहवर्धक आने से निवेशकों की लिवाली का जोर रहा जिससे बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक मंगलवार को 582 अंक उछल गया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा मोटर्स के शेयर में 17 प्रतिशत की धमाकेदार वृद्धि दर्ज की गई।

सितंबर में समाप्ति तिमाही के परिणाम में कंपनी का घाटा कम हुआ है। इससे निवेशकों में अच्छा उत्साह देखा गया। इसके अलावा टाटा स्टील, येस बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति सुजूकी, टेक महिन्द्रा और टीसीएस के शेयर मूल्य में 7.09 प्रतिशत तक तेजी दर्ज की गई। लिवाजी का जोर रहने से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 581.64 अंक यानी 1.48 प्रतिशत उछलकर 39,831.84 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबार के दौरान एक समय यह 666 अंक तक बढ़कर 39,917.01 अंक तक पहुंच गया था जबकि नीचे में 39,254.12 अंक तक आया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 159.70 अंक यानी 1.37 प्रतिशत चढ़कर 11,786.85 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी 2.30 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी सभी डिजिटल पहलों और एप्प को एक अलग कंपनी के तहत लायेगी और इस नई इकाई में 1.08 लाख करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी इसमें लगायेगी।

इसके विपरीत भारती एयरटेल, कोटक बैंक, पावर ग्रिड और स्टेट बैंक के शेयर मूल्य में 3.41 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई। बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद बढ़ने और ब्रेक्जिट मामले में यूरोपिय संघ द्वारा समयसीमा को 31 जनवरी 2020 तक बढ़ाने के बाद बाजार में निवेशकों की चौतरफा लिवाली का जोर रहा।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांग कांग और सिओल शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुये जबकि जापान का तोक्यो शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। 

Web Title: Share Market update Sensex rises 582 points Tata Motors shares rise 17 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे