Share Market Today News: टूटे सभी रिकॉर्ड, निफ्टी 21,928.25 अंक पर बंद, जानें बीएसई सेंसेक्स का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 12, 2024 03:05 PM2024-01-12T15:05:00+5:302024-01-12T15:38:43+5:30

Share Market Today News: बीएसई सेंसेक्स अबतक के उच्चतम स्तर 72,720.96 और एनएसई निफ्टी 21,928.25 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

Share Market Today News Stock Market Equity benchmark Sensex hits fresh lifetime high of 72,720-96 Nifty at record 21,928-25 | Share Market Today News: टूटे सभी रिकॉर्ड, निफ्टी 21,928.25 अंक पर बंद, जानें बीएसई सेंसेक्स का हाल

file photo

Highlightsघरेलू बाजार आज नई सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गए।भारतीय रुपये में आज लगातार सातवें दिन तेजी है। निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Share Market Today News: शेयर बाजार में सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया। बीएसई सेंसेक्स अबतक के उच्चतम स्तर 72,720.96 और एनएसई निफ्टी 21,928.25 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। मजबूत घरेलू बाजारों और कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण भारतीय रुपये में आज लगातार सातवें दिन तेजी है। घरेलू बाजार आज नई सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गए।

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल आने से घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को कारोबार के दौरान अपने नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कारोबार के कुछ अंतिम पलों में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 999.78 अंक उछलकर 72,720.96 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 281.05 अंक चढ़कर 21,928.25 के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में से इन्फोसिस के शेयर ने लगभग आठ प्रतिशत की छलांग लगाई।

इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सकारात्मक नतीजों से इसके शेयर भी लगभग चार प्रतिशत तक उछल गए। इसके अलावा टेक महिंद्रा, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी उछाल दर्ज करने में सफल रहे। पिछले कारोबारी दिवस पर बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 63.47 अंक चढ़कर 71,721.18 और निफ्टी 28.50 अंक बढ़कर 21,647.20 पर बंद हुआ था।

सेक्टरों में ऑटो और फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स हरे रंग में कारोबार किए। आईटी इंडेक्स 5 फीसदी ऊपर, रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी ऊपर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

पॉलीकैब इंडिया का शेयर 21 प्रतिशत गिरा, बाजार मूल्यांकन 15,485.96 करोड़ रुपये घटा

इलेक्ट्रिकल उत्पाद बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया के शेयर में कर चोरी संबंधी विवादों के बीच 21 प्रतिशत की गिरावट आई। इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 15,485.96 करोड़ रुपये घट गया। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अधिकारियों और अन्य सूत्रों ने कहा, “आयकर विभाग ने हाल ही में तार, केबल और बिजली के सामान के एक प्रमुख निर्माता पॉलीकैब समूह पर छापा मारने के बाद लगभग 1,000 करोड़ रुपये की ‘बेहिसाब नकदी बिक्री’ का पता लगा है।”

बीएसई पर कंपनी का शेयर 21.08 प्रतिशत गिरकर 3,877.40 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 22.40 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 3,812.35 रुपये पर आ गया था। एनएसई पर कंपनी का शेयर 20.50 प्रतिशत गिरकर 3,904.70 पर आ गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 15,485.96 करोड़ रुपये घटकर 58,225.57 करोड़ रुपया रह गया। सीबीडीटी बयान में कहा कि पिछले साल 22 दिसंबर को समूह के खिलाफ तलाशी शुरू करने के बाद चार करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की गई और 25 से अधिक बैंक लॉकरों पर रोक लगा दी गई।

English summary :
Share Market Today News Stock Market Equity benchmark Sensex hits fresh lifetime high of 72,720-96 Nifty at record 21,928-25


Web Title: Share Market Today News Stock Market Equity benchmark Sensex hits fresh lifetime high of 72,720-96 Nifty at record 21,928-25

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे