दो दिन में शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 3.48 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

By भाषा | Updated: August 13, 2021 19:37 IST2021-08-13T19:37:23+5:302021-08-13T19:37:23+5:30

Share market investors' capital increased by Rs 3.48 lakh crore in two days | दो दिन में शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 3.48 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

दो दिन में शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 3.48 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

नयी दिल्ली, 13 अगस्त शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जारी रहा। इन दो दिन में निवेशकों की पूंजी 3,48,431.23 करोड़ रुपये बढ़ी है। शुक्रवार को सेंसेक्स पहली बार 55,000 अंक के पार बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 593.31 अंक या 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,437.29 अंक पर पहुंच गया। यह इसका नया रिकॉर्ड है। दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 643.81 अंक की बढ़त के साथ 55,487.79 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 318.05 अंक या 0.58 प्रतिशत के लाभ में रहा था। शेयर बाजारों में दो दिन की तेजी से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,48,431.23 करोड़ रुपये बढ़कर 2,40,23,280.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है।

जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘शेयर बाजार में आज आई तेजी की सबसे अच्छी बात यह रही कि यह तेजी सूचना प्रौद्योगिकी, वित्तीय और दूरसंचार जैसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले उच्च गुणवत्ता वाले शेयरों की अगुवाई में आई तेजी रही।’’

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में टीसीएस 3.22 प्रतिशत वृद्धि के साथ सबसे अधिक बढ़त वाला शेयर रहा। इसके बाद भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एल एण्ड टी, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज आटो और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Share market investors' capital increased by Rs 3.48 lakh crore in two days

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे