Share Market Holidays: अप्रैल में बाजार इतने दिन रहेगा बंद, बावजूद मार्केट में मिलेगा अतिरिक्त समय

By आकाश चौरसिया | Published: April 1, 2024 11:28 AM2024-04-01T11:28:20+5:302024-04-01T11:42:20+5:30

Share Market Holidays: आज से शुरू हुए नए वित्त-वर्ष 2024-25 में इंडियन स्टॉक मार्केट में कई बदलाव होने की उम्मीद हैं और ऐसे में ये जानना जरुरी है कि आगे मार्केट में क्या हाल रहने वाला है। बताते चले कि चालू सत्र का आज पहला दिन है।

Share Market Holidays bazaar will remain closed for so many days in April | Share Market Holidays: अप्रैल में बाजार इतने दिन रहेगा बंद, बावजूद मार्केट में मिलेगा अतिरिक्त समय

फाइल फोटो

Highlightsवित्त-वर्ष 2024-25 में इंडियन स्टॉक मार्केट में कई बदलाव होने की उम्मीद हैंऐसे में ये जानना जरुरी है कि आगे शेयर मार्केट में क्या हाल रहने वाला हैबाजार में अप्रैल माह में इतनी छुट्टियां रहेंगी

Share Market Holidays: आज से शुरू हुए नए वित्त-वर्ष 2024-25 में इंडियन स्टॉक मार्केट में कई बदलाव होने की उम्मीद हैं और ऐसे में ये जानना जरुरी है कि आगे शेयर मार्केट में क्या हाल रहने वाला है। बताते चले कि चालू सत्र का आज पहला दिन है। वित्त-वर्ष 2024-25 में, इस महीने में अपना पहला कारोबारी सत्र मार्केट में कर रहा और कई स्टॉक की शुरुआत बेहतर रही। ऐसे में मल्टीबैगर शेयर टाटा पावर को बताया जा रहा है, क्योंकि वो कई महीनों से शानदार कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर बाजार में अप्रैल माह में इतनी छुट्टियां रहेंगी।

आज खुले वित्तीय वर्ष में यह जानना जरुरी है कि इस महीने में कब-कब आप ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं। 2024 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची के अनुसार, इस महीने (अप्रैल) शनिवार और रविवार को नियमित सप्ताहांत की छुट्टियों के अलावा, दो अतिरिक्त दिनों में शेयर बाजार बंद रहेगा। इसमें सेंसेक्स 74,050.04 पर और निफ्टी 22,480.65 पर रहा। जबकि निफ्टी बैंक 353.15 फीसदी की बढ़त के साथ 47,477.75 पर खुला।

इस महीने के बाजार में पहला अवकाश 11 अप्रैल, 2024 में रहेगा, इसके तहत ईद-उल-फितर या रमदान ईद के दिन भी अवकाश रहने वाला है। वहीं, बीएसई और एनएसई भी बंद रहेंगे और ट्रेडिंग की प्रक्रिया भी इस दौरान पूरी तरह से ठप रहने वाली हैं। अब बात आती है शेयर मार्केट में अगला अवकाश शनिवार और रविवार के अलावा राम नवमी के दिन यानी 17 अप्रैल को रहने वाला है। जो कि इस महीने के बुधवार में पड़ रहा है। 

बताते चले कि आगामी महीने में चार शनिवार और चार रविवार पड़ रहे हैं। इस सप्ताहांत में मार्केट में बंद रहेगा। अब इनके अलावा महीने में दो दिन छुट्टी मिलाकर कुल 10 दिनों का हॉलीडे हो जाएगा। इसका मतलब अब ये है कि अब मार्केट में ट्रेडिंग सिर्फ 20 दिनों में ही होगी। वहीं, ये भी ध्यान देने वाली बात है कि मार्केट आमतौर पर सुबह 9:15 पर खुलता है और दोपहर 03:30 पर बंद हो जाता है। इसके अलावा इन दो मार्केट सेशन के साथ मार्केट खुलने से पहले और मार्केट बंद होने के बाद थोड़ी हलचल रहती है।

Web Title: Share Market Holidays bazaar will remain closed for so many days in April

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे