share market closing bell: 3 दिन में निवेशकों की संपत्ति 13,82,485.7 करोड़ रुपये बढ़ी?, जानें सोने और चांदी का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2025 19:11 IST2025-03-19T19:09:59+5:302025-03-19T19:11:21+5:30

share market closing bell: लगभग एक महीने के बाद, बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 400 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा है।

share market closing bell Investors wealth increased by Rs 1382485-7 crore in 3 days Gold rose by Rs 700 new high Rs 91950 silver made new record | share market closing bell: 3 दिन में निवेशकों की संपत्ति 13,82,485.7 करोड़ रुपये बढ़ी?, जानें सोने और चांदी का हाल

file photo

Highlights13,82,485.7 करोड़ रुपये बढ़कर 4,05,00,918.63 करोड़ रुपये (4,680 अरब डॉलर) हो गया है। सोना 700 रुपये बढ़कर 91,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया।चांदी की कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई

share market closing bell: शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 13.82 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। पिछले सप्ताह स्थानीय शेयर बाजार में ‘करेक्शन’ देखने को मिला था। बुधवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147.79 अंक या 0.20 प्रतिशत चढ़कर 75,449.05 अंक पर बंद हुआ। तीन दिन में सेंसेक्स 1,620.14 अंक चढ़ा है। इन तीन कारोबारी सत्रों में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 13,82,485.7 करोड़ रुपये बढ़कर 4,05,00,918.63 करोड़ रुपये (4,680 अरब डॉलर) हो गया है। लगभग एक महीने के बाद, बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 400 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा है।

सोना 700 रुपये चढ़कर 91,950 रुपये के नए उच्चस्तर पर, चांदी का भी नया रिकॉर्ड

शादी-विवाह के सीजन से पहले आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 700 रुपये के उछाल के साथ 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गई। अखिल भाारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

इसके अलावा, पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और अमेरिकी आर्थिक मंदी की चिंताओं ने सुरक्षित-संपत्तियों की मांग को बरकरार रखा है। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 700 रुपये बढ़कर 91,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि त्योहारी और शादी-ब्याह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने तथा विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से सोने की कीमतें इस साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये की तेजी के साथ 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जबकि मंगलवार को चांदी का भाव 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक -जिंस और मुद्रा जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में कुल मिलाकर तेजी का रुख रहा।

 लेकिन आज रात फेडरल रिजर्व की बहुप्रतीक्षित नीतिगत समीक्षा और टिप्पणी से पहले यह सीमित दायरे में रही।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 0.15 प्रतिशत बढ़कर 3,039.22 डॉलर प्रति औंस हो गया। सत्र के दौरान, यह 3,045.39 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया।

अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के तहत व्यापार युद्ध की आशंकाओं ने वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता पैदा कर दी है, जिससे सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस अनिश्चितता ने दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों को अभूतपूर्व स्तर पर सोने का भंडार करने के लिए प्रेरित किया है।’’ मेहता ने कहा कि इसके अलावा, गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में निवेश बढ़ गया है। इसमें फरवरी में 9.4 अरब डॉलर का रिकॉर्ड प्रवाह देखने को मिला।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी के अनुसार, व्यापारी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि वर्ष के अंत में आर्थिक स्थिति में सुधार होता है, तो स्वर्ण बाजार में धारणा बदल सकती है।

Web Title: share market closing bell Investors wealth increased by Rs 1382485-7 crore in 3 days Gold rose by Rs 700 new high Rs 91950 silver made new record

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे