सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा बढ़कर कारोबार के दौरान सर्वकालिक ऊंचाई पर, निफ्टी 15,850 के पार

By भाषा | Updated: June 22, 2021 10:02 IST2021-06-22T10:02:00+5:302021-06-22T10:02:00+5:30

Sensex rises over 350 points at all-time high during trading, Nifty crosses 15,850 | सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा बढ़कर कारोबार के दौरान सर्वकालिक ऊंचाई पर, निफ्टी 15,850 के पार

सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा बढ़कर कारोबार के दौरान सर्वकालिक ऊंचाई पर, निफ्टी 15,850 के पार

मुंबई, 22 जून वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक चढ़ गया।

इस दौरान सेंसेक्स ने सर्वकालिक उच्च स्तर 52,957.13 को छुआ और खबर लिखे जाने तक 374.92 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 52,949.38 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 115.05 अंक या 0.73 प्रतिशत बढ़कर 15,861.55 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त मारुति में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, एलएंडटी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस लाल निशान में थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 230.01 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 52,574.46 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 63.15 अंक या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 15,746.50 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 1,244.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत बढ़कर 75.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex rises over 350 points at all-time high during trading, Nifty crosses 15,850

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे