लाइव न्यूज़ :

सेंसेक्स 308 अंक और चढ़ा, निफ्टी 15,435.65 अंक के नए रिकॉर्ड पर

By भाषा | Updated: May 28, 2021 18:04 IST

Open in App

मुंबई, 28 मई रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार लाभ के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 308 अंक और चढ़ गया, जबकि निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी में लगातार छठे कारोबारी सत्र में लाभ दर्ज हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि रुपये में मजबूती तथा कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 307.66 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,422.88 अंक पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97.80 अंक या 0.64 प्रतिशत के लाभ से 15,435.65 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक 5.90 प्रतिशत चढ़ गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 2.13 प्रतिशत का लाभ रहा। घरेलू वाहन कंपनी मार्च तिमाही में मुनाफे में लौटी है। तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 163 करोड़ रुपये रहा है।

एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयर भी 1.47 प्रतिशत तक चढ़ गए।

वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डॉ. रेड्डीज के शेयरों में 4.30 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 882.40 अंक या 1.74 प्रतिशत चढ़ा है, वहीं निफ्टी 260.35 अंक या 1.71 प्रतिशत के लाभ में रहा है।

रिलायंस सिक्योरिटी के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था में सुधार की संभावना और कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे रहने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। इससे स्थानीय बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी से बाजार को ताकत मिली।’’

उन्होंने कहा कि इस सप्ताह बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,000 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अब कोविड-19 संक्रमण के नए मामले दो लाख प्रतिदिन से नीचे आ गए हैं और रिकवरी की दर में भी सुधार हुआ है, जिससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘संक्रमण की दर में कमी के अलावा डॉलर में लगातार गिरावट से भी भारतीय शेयर बाजार मजबूत हो रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बढ़ने से भी बाजार की तेजी को समर्थन मिल रहा है।’’

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.48 प्रतिशत तक का नुकसान रहा। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा 2022 के लिए 6,000 अरब डॉलर का बजट पेश करने की संभावना से वैश्विक बाजारों में तेजी रही।

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान के निक्की में लाभ रहा। चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट आई। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे।

अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.37 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और यह 15 पैसे की बढ़त से 72.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस महीने में दूसरी बार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख से कम मामले आए हैं। वहीं रिकवरी की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है।

एक दिन में संक्रमण के 1,86,364 नए मामले आए। यह 44 दिन का सबसे निचला स्तर है। देश में संक्रमण के कुल मामले 2,75,55,457 पर पहुंच गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 3rd T20I: 2025 में खेले 20 मैच और जीते 15, हार्दिक के 100 विकेट, वरुण ने पूरे किए 50 विकेट और अभिषेक शर्मा के टी20 में 300 छक्के पूरे

भारतकार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त नितिन नबीन?, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह ने क्या किया पोस्ट

क्रिकेटIND Vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत 7 विकेट से जीता, सीरीज में 2-1 से आगे

भारतमैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का आभारी हूं?, नितिन नबीन बोले- कार्यकर्ताओं को समर्पित

भारतWho is Nitin Nabin? कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें बनाया गया है भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष?

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारजल्दी कीजिए 17 दिन बाकी?, जनवरी 2026 में टेलीविजन की कीमतों में 7-10 प्रतिशत की वृद्धि, रुपये पहली बार 90 प्रति डॉलर आंकड़े को पार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: संडे की सुबह अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, कई शहरों में हल्का बदलाव

कारोबारहर साल 100 में से 55 भारतीय सर्दियों में घूमने में जाते हैं घूमने?, सबसे आगे गोवा, केरल, राजस्थान और हिमालयी राज्य, देखिए पूरी सूची

कारोबारधान का कटोरा से निकल रहे सीमांचल किसान?, ड्रैगन फ्रूट की फसलें उगाकर बढ़ा रहे हैं आय

कारोबारStock market holidays 2026: एनएसई ने छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया, देखें मुख्य तारीखें, वीकेंड की छुट्टियां, मुहूर्त सेशन