दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम, सेंसेक्स 497 अंक चढ़ा, आरआईएल, आईटी शेयरों में तेजी

By भाषा | Updated: December 21, 2021 17:49 IST2021-12-21T17:49:05+5:302021-12-21T17:49:05+5:30

Sensex rises 497 points, rises in RIL, IT stocks | दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम, सेंसेक्स 497 अंक चढ़ा, आरआईएल, आईटी शेयरों में तेजी

दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम, सेंसेक्स 497 अंक चढ़ा, आरआईएल, आईटी शेयरों में तेजी

मुंबई, 21 दिसंबर शेयर बाजारों में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में 497 अंकों की तेजी आई। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के साथ निवेशकों की ऊर्जा, आईटी तथा वित्तीय शेयरों की लिवाली से बाजार में तेजी लौटी।

कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकबले रुपये की विनिमय दर में तेजी से भी धारणा मजबूत हुई।

तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और एक समय 56,900 अंक तक गया। अंत में यह 497 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की मजबूती के साथ 56,319.01 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 156.65 अंक यानी 0.94 प्रतिशत उछलकर 16,770.85 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में 3.91 प्रतिशत की तेजी के साथ एचसीएल टेक सर्वाधिक लाभ में रही। इसके अलावा विप्रो, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, टेक महिंद्रा और सन फार्मा में भी तेजी रही।

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक और एचडीएफसी शामिल हैं। इनमें 1.50 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के 23 शेयरों में तेजी रही जबकि सात में गिरावट दर्ज की गयी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार सोमवार की भारी गिरावट से उबरने की कोशिश की। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक धारणा के साथ बाजार अच्छी बढ़त के साथ खुला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि ओमीक्रोन को लेकर चिंता तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली जारी रहने से निवेशकों ने सतर्क रुख के साथ लिवाली की। आईटी, जिंस और धातु शेयरों में तेजी से घरेलू बाजार में बढ़त में रहे।’’

आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के शोध प्रमुख अरिजीत मलाकर ने कहा कि कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर चिंता के साथ बाजार में नरमी बने रहने की आशंका है। वायरस के इस नये स्वरूप के फैलने से वैश्विक आर्थिक पुनरूद्धार पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इसके अलावा विकसित देशों में नीतिगत दरों में वृद्धि की भी संभावना है।

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहें।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत फिसलकर 71.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 31 पैसे मजबूत होकर 75.59 पर बंद हुई।

शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को 3,565.36 करोड़ रूपये मूल्य के शेयर बेचकर पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से बिकवाल रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex rises 497 points, rises in RIL, IT stocks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे