सेंसेक्स 258 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,000 अंक के पार

By भाषा | Updated: February 25, 2021 17:54 IST2021-02-25T17:54:42+5:302021-02-25T17:54:42+5:30

Sensex rises 258 points, Nifty crosses 15,000 mark | सेंसेक्स 258 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,000 अंक के पार

सेंसेक्स 258 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,000 अंक के पार

मुंबई, 25 फरवरी मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के बीच शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन लाभ दर्ज हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और टीसीएस के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 258 अंक और चढ़ गया, जबकि निफ्टी 15,000 अंक के पार निकल गया।

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।

कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के प्रवाह में जोरदार इजाफा हुआ है।

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने बुधवार को शुद्ध रूप से 28,739.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 257.62 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,039.31 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 115.35 अंक या 0.77 प्रतिशत के लाभ के साथ 15,097.35 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक 4.66 प्रतिशत चढ़ गया। एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और पावरग्रिड के शेयर भी लाभ में रहे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.84 प्रतिशत का लाभ रहा। सेंसेक्स की बढ़त में इसका प्रमुख योगदान रहा। एक्सिस बैंक का शेयर भी 2.94 प्रतिशत चढ़ गया।

वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी, कोटक बैंक, टाइटन और एचडीएफसी के शेयर 2.10 प्रतिशत तक टूट गए।

घरेलू वृहद आर्थिक मोर्चे पर मूडीज ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 13.7 प्रतिशत कर दिया है। कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद गतिविधियां सामान्य हो रही हैं, जिसके मद्देनजर मूडीज ने वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाया है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कल की तेजी से बाद आज घरेलू बाजार और मजबूत हुए। वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से भी यहां तेजी को समर्थन मिला। स्मॉलकैप और मिडकैप का प्रदर्शन व्यापक बाजार की तुलना में बेहतर रहा।’’

नायर ने कहा कि केंद्रीय बैंकों से भरोसा मिलने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी आई। फेडरल रिजर्व ने कहा है कि महंगाई के दबाव के बावजूद तरलता की स्थिति को कायम रखा जाएगा, क्योंकि अभी अर्थव्यवस्था कोविड-19 के पूर्व के स्तर से नीचे है।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.42 प्रतिशत तक के लाभ में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की उल्लेखनीय लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार भी शुरुआती कारोबार में लाभ में चल रहे थे।

इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया आठ पैसे के नुकसान से 72.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex rises 258 points, Nifty crosses 15,000 mark

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे