बाजार खुलते ही कारोबार में मामूली गिरावट, लेकिन सेंसेक्स अभी भी 40 हजार पार

By भाषा | Published: November 1, 2019 11:39 AM2019-11-01T11:39:48+5:302019-11-01T11:39:48+5:30

मजबूत वैश्विक रुख और निरतंर विदेशी पूंजी निवेश के बीच इंफोसिस, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में गिरावट देखी गई।

Sensex-Nifty declines in early trade but sensex continue above 40 thousand | बाजार खुलते ही कारोबार में मामूली गिरावट, लेकिन सेंसेक्स अभी भी 40 हजार पार

बाजार खुलते ही कारोबार में मामूली गिरावट, लेकिन सेंसेक्स अभी भी 40 हजार पार

मजबूत वैश्विक रुख और निरतंर विदेशी पूंजी निवेश के बीच इंफोसिस , टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में गिरावट देखी गई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सूचकांक बढ़त के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में 54.00 अंक यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 40,075.05 अंक पर आ गया। इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 20.45 अंक यानी 0.17 प्रतिशत घटकर 11,857.00 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक , टेक महिंद्रा, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज ऑटो में 3.61 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। इसके विपरीत, येस बैंक, वेदांता , टीसीएस , इंफोसिस , रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 3.34 प्रतिशत तक की गिरावट आई। शेयर बाजार के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से 1,870.87 करोड़ रुपये की लिवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 650.73 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध बिकवाल रहे।

कारोबारियों ने कहा कि वृहद आर्थिक आंकड़ों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन सितंबर महीने में 5.2 प्रतिशत घट गया। यह एक दशक में इस क्षेत्र का सबसे खराब प्रदर्शन है और इससे इस समय चल रही आर्थिक सुस्ती की गंभीरता का पता चलता है। बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों में से सात के उत्पादन में सितंबर में गिरावट आई है। वैश्विक बाजारों में, शंघाई, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख रहा जबकि तोक्यो में गिरावट देखी गई।

Web Title: Sensex-Nifty declines in early trade but sensex continue above 40 thousand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे