सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर बंद, ब्रिटेन में कोविड टीके को मंजूरी मिलने से धारणा में सुधार

By भाषा | Updated: December 30, 2020 16:46 IST2020-12-30T16:46:19+5:302020-12-30T16:46:19+5:30

Sensex, Nifty closed at record highs, improved sentiment after UK approves Kovid vaccine | सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर बंद, ब्रिटेन में कोविड टीके को मंजूरी मिलने से धारणा में सुधार

सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर बंद, ब्रिटेन में कोविड टीके को मंजूरी मिलने से धारणा में सुधार

मुंबई, 30 दिसंबर शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुए। वित्तीय कंपनियों, वाहन और आईटी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में शेयर बाजारों में यह तेजी आयी है।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 133.14 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,746.22 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय अब तक के सर्वोच्च स्तर 47,807.85 अंक तक चला गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.35 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकार्ड 13,981.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 13,997 के उच्चतम स्तर तक चला गया था।

सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक में 4 प्रतिशत से अधिक की मजबूती आयी। इसके अलावा बजाज फाइनेंस में 2.63 प्रतिशत और मारुति में 2 प्रतिशत की तेजी रही।

महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचयूएल, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स भी बढ़त में रहे।

एस्ट्राजेनका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविड-19 टीके को ब्रिटेन में मंजूरी से यूरोपीय शेयर बाजरों में शुरूआती करोबार में तेजी रही।

ब्रिटेन ने इसके साथ ही कोविड-19 के दूसरे टीके के उपयोग को मंजूरी दी है।

एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जापान का तोक्यो और आस्ट्रेलिया में सिडनी बाजारों में गिरावट रही जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का कंपोजिट सूचकांक में तेजी आयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex, Nifty closed at record highs, improved sentiment after UK approves Kovid vaccine

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे