इस साल सेंसेक्स ने बनाए कई नए रिकॉर्ड

By भाषा | Updated: August 13, 2021 18:25 IST2021-08-13T18:25:56+5:302021-08-13T18:25:56+5:30

Sensex made many new records this year | इस साल सेंसेक्स ने बनाए कई नए रिकॉर्ड

इस साल सेंसेक्स ने बनाए कई नए रिकॉर्ड

नयी दिल्ली, 13 अगस्त बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने इस साल यानी 2021 में कई नए मुकाम हासिल किए। इनका ब्योरा इस प्रकार है।

21 जनवरी, 2021 को पहली बार दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 50,000 अंक के स्तर को पार किया।

तीन फरवरी को सेंसेक्स पहली बार 50,000 अंक के पार बंद हुआ।

पांच फरवरी को दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 51,000 अंक के पार हुआ।

आठ फरवरी को सेंसेक्स पहली बार 51,000 अंक के पार बंद हुआ।

15 फरवरी को सेंसेक्स 52,000 अंक के पार हुआ।

22 जून को सेंसेक्स पहली बार दिन में कारोबार के दौरान 53,000 अंक के पार पहुंचा।

सात जुलाई को सेंसेक्स पहली बार 53,000 अंक के पार बंद हुआ।

चार अगस्त को सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 54,000 अंक के पार हुआ और उसके बाद 13 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 55,000 अंक के पार हुआ और पहली बार ही इस स्तर के पार बंद हुआ।

बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,40,23,280.14 करोड़ रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा।

सेंसेक्स 2021 में 7,685.96 अंक या 16.09 प्रतिशत चढ़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex made many new records this year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे