सेंसेक्स 584 अंक उछलकर 51,000 से ऊपर निकला; निजी बैंकों, आईटी कंपनियों के शेयर चमके

By भाषा | Updated: March 9, 2021 18:15 IST2021-03-09T18:15:33+5:302021-03-09T18:15:33+5:30

Sensex jumped 584 points to reach above 51,000; Shares of private banks, IT companies shone | सेंसेक्स 584 अंक उछलकर 51,000 से ऊपर निकला; निजी बैंकों, आईटी कंपनियों के शेयर चमके

सेंसेक्स 584 अंक उछलकर 51,000 से ऊपर निकला; निजी बैंकों, आईटी कंपनियों के शेयर चमके

मुंबई, नौ मार्च बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 584 अंक उछलकर 51,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच निजी बैंकों, आईटी और उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ बाजार में मजबूती रही।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 584.41 अंक यानी 1.16 प्रतिशत मजबूत होकर 51,025.48 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबार की शुरुआत में सूचकांक मजबूत होकर 50,714.16 पर खुला। लेकिन बाद में ऊर्जा और बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से यह कारोबार के दौरान 50,396.10 के न्यूनतम स्तर तक गया।

हालांकि, वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच अमेरिकी बांड पर रिटर्न में गिरावट और अमेरिकी इक्विटी वायदा में बढ़त से सेंसेक्स 51,000 अंक के ऊपर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142.20 अंक यानी 0.95 प्रतिशत मजबूत होकर 15,098.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शामिल शेयरों में सर्वाधिक लाभ में कोटक बैंक रहा। इसमें 3.35 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और टीसीएस में भी तेजी रही।

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 लाभ में रहे।

दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट रही, उनमें पावर ग्रिड, ओएनजीसी, एनटीपीसी और डा. रेड्डीज शामिल हैं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच घरेलू बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। निजी बैंकों, आईटी और उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। अमेरिकी बांड पर रिटर्न में गिरावट और अमेरिकी इक्विटी वायदा के मजबूत होने से एशियाई बाजारों को शुरूआती गिरावट से उबरने में मदद मिली।’’

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग और जापान के निक्की में तेजी रही जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहे।

भारतीय समयानुसार दोपहर बाद खुले यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी रही।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत मजबूत होकर 68.73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex jumped 584 points to reach above 51,000; Shares of private banks, IT companies shone

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे