शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 192 अंक टूटा, निफ्टी 15,850 के नीचे फिसला
By भाषा | Updated: July 26, 2021 10:21 IST2021-07-26T10:21:25+5:302021-07-26T10:21:25+5:30

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 192 अंक टूटा, निफ्टी 15,850 के नीचे फिसला
मुंबई, 26 जुलाई विदेशी कोषों के बाहर जाने और एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 192 अंक से अधिक टूट गया।
बाद में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक ने नुकसान की कुछ भरपाई की और खबर लिखे जाने तक 54.98 अंक या 0.10 प्रतिशत गिरकर 52,920.82 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 11.55 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 15,844.50 पर था।
सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एक्सिस बैंक में हुई। इसके अलावा मारुति, एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
दूसरी ओर आईटीसी, टाइटन, इंफोसिस, सन फार्मा, एनटीपीसी और टाटा स्टील को फायदा हुआ।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 138.59 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 52,975.80 पर और निफ्टी 32 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 15,856.0 पर बंद हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।