शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 18,100 के नीचे

By भाषा | Updated: November 16, 2021 10:42 IST2021-11-16T10:42:52+5:302021-11-16T10:42:52+5:30

Sensex breaks more than 100 points in early trade, Nifty below 18,100 | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 18,100 के नीचे

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 18,100 के नीचे

मुंबई, 16 नवंबर वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफ़सी ट्विन्स और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 122.35 अंक या 0.20 प्रतिशत टूटकर 60,596.36 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी 45.45 अंक या 0.25 फीसदी गिरकर 18,064 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में एचडीएफ़सी लगभग एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड का स्थान रहा।

वही दूसरी तरफ टाटा स्टील, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, मारुति, नेस्ले इंडिया और टेक महिंद्रा के शेयर शुरूआती कारोबार के दौरान बढ़त में रहे।

पिछले सत्र के दौरान सेंसेक्स 32.02 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 60,718.71 पर और निफ्टी 6.70 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 18,109.45 पर बंद हुआ था।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। उन्होंने सोमवार को 424.74 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘‘बाजार की दिशा वैश्विक घटनाक्रम से बड़े पैमाने पर प्रभावित होने की संभावना है। अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में 6.2 प्रतिशत की उच्च अमेरिकी मुद्रास्फीति दर को कम करना बहुत महत्वपूर्ण है।’’

वही घरेलू स्तर पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने फिर से आगाह किया है कि भारत में शेयरों की कीमतों को मूल्यांकन के पारंपरिक मापदंडों से बहुत अधिक आंका जाता है। साथ ही केंद्रीय बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था में विकास दर में सुधार को लेकर आशान्वित है।

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में हांगकांग, सियोल, शंघाई और टोक्यो के शेयर मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार पिछले कारोबारी दिवस पर मामूली गिरावट लेकर बंद हुए।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत उछलकर 82.78 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex breaks more than 100 points in early trade, Nifty below 18,100

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे