Sensex zooms 606 points: धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद, शेयर बाजार में 606 अंक की बढ़त, लगातार तीसरे दिन रौनक

By भाषा | Published: April 29, 2020 07:32 PM2020-04-29T19:32:13+5:302020-04-29T19:32:13+5:30

Sensex 606 points Nifty holds 9,500 mark Hexaware Q1 net profit up 26.3% at Rs 175 cr | Sensex zooms 606 points: धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद, शेयर बाजार में 606 अंक की बढ़त, लगातार तीसरे दिन रौनक

वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों के धीरे-धीरे लॉकडाउन (बंद) खत्म करने की घोषणा से भी बाजार में धारणा मजबूत रही।

Highlightsशेयरों मे लिवाली के चलते सेंसेक्स 606 अंक की बढ़त लिए बंद हुआ तथा निफ्टी भी सुधार कर 9,500 अंक के पार हो पहुंच गया। विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से से पहले डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार से निवेशकों का उत्साह बढ़ा हुआ था।

मुंबईः वैश्विक संकेतों के उत्साहजनक रहने के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन रौनक रही। बैंकिग और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के शेयरों मे लिवाली के चलते सेंसेक्स 606 अंक की बढ़त लिए बंद हुआ तथा निफ्टी भी सुधार कर 9,500 अंक के पार हो पहुंच गया।

ब्रोकरों के अनुसार अप्रैल के विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से से पहले डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार से निवेशकों का उत्साह बढ़ा हुआ था। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों के धीरे-धीरे लॉकडाउन (बंद) खत्म करने की घोषणा से भी बाजार में धारणा मजबूत रही। निवेशकों में इससे दुनियाभर के आर्थिक हालत सुधरने की उम्मीद जगी है। बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स दिन में 783.07 अंक तक चढ़ गया था। बाद में 605.64 अंक यानी 1.89 प्रतिशत बढ़कर 32,720.16 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 172.45 अंक यानी 1.84 प्रतिशत सुधरकर 9,553.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में एचडीएफसी सबसे अधिक लाभ में रहा। यह शेयर सात प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। एचडीएफसी बैंक के शेयर में भी 4.87 प्रतिशत की बढ़त रही। एचसीएल टेक्नोलॉजी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस के शेयर 4.11 प्रतिशत तक लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन और नेस्ले के शेयर में 3.67 प्रतिशत तक की नरमी रही।

आनंद राठी के इक्विटी रिसर्च (आधारभूत विभाग) के प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत घोषणा से पहले एशियायी बाजारों में तेजी के संकेतों से निवेशकों ने लिवाली बढ़ा दी थी। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बंद से राहत और कंपनियों के परिचालन फिर से शुरू करने की खबरों के चलते बाजार को समर्थन मिला। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव ने भी बाजार को प्रभावित किया क्योंकि अमेरिकी तेल भंडारों में बढ़ोत्तरी उम्मीद से कम रही।

बीएसई पर छोटी और मध्यम आकार की पूंजी वाली कंपनियों के सूचकांकों (मिडकैप और स्मॉलकैप) में भी 1.04 प्रतिशत तक की बढ़त रही। शंघाई, हांगकांग और सियोल जैसे प्रमुख एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में भी प्रारंभिक दौर में तेजी का रुख देखा गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 2.99 प्रतिशत बढ़कर 23.41 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। आरंभिक सूचना के अनुसार विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 52 पैसे की बढ़त के साथ 75.66 पर बंद हुआ। कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 2.17 लाख के पार पहंच गयी है। भारत में 1,007 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।

Web Title: Sensex 606 points Nifty holds 9,500 mark Hexaware Q1 net profit up 26.3% at Rs 175 cr

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे