अमेजन पर विक्रेता अब तीन और भाषाओँ में अपने ऑनलाइन कारोबार का प्रबंधन कर सकेंगे

By भाषा | Published: September 19, 2021 07:54 PM2021-09-19T19:54:16+5:302021-09-19T19:54:16+5:30

Sellers on Amazon will now be able to manage their online business in three more languages | अमेजन पर विक्रेता अब तीन और भाषाओँ में अपने ऑनलाइन कारोबार का प्रबंधन कर सकेंगे

अमेजन पर विक्रेता अब तीन और भाषाओँ में अपने ऑनलाइन कारोबार का प्रबंधन कर सकेंगे

नयी दिल्ली 19 सितंबर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने रविवार को कहा कि अमेजनडॉटइन पर विक्रेता अब मलयालम, तेलुगु और बंगाली जैसी तीन भाषाओँ में पंजीकरण और अपने ऑनलाइन कारोबार का प्रबंधन कर सकेंगे।

अमेजन ने एक बयान में कहा कि यह कदम आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रख कर उठाया गया है, जिससे मौजूदा विक्रेताओं, कई संभावित और नए विक्रेताओं को अपना कारोबार चलाने के लिए विभिन्न स्तरों के बाजारों से लाभ मिलेगा। साथ ही वे अपने पसंद की भाषा में काम कर सकते है।

इस पेशकश के साथ अमेजनडॉटइन अब विक्रेताओं को बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, तेलुगु, तमिल और अंग्रेजी समेत कुल आठ भाषाओं में अपने ऑनलाइन व्यवसाय का प्रबंधन करने का विकल्प देता है।

कंपनी ने कहा कि किसी भी क्षेत्रीय भाषा का उपयोग करते हुए विक्रेता पहली बार अमेजन विक्रेता के रूप में पंजीकरण करने के साथ-साथ ऑर्डर प्रबंधित करने तक सब कुछ कर सकते हैं।

अमेजनडॉटइन पर वर्तमान में करीब 8.5 लाख विक्रेता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sellers on Amazon will now be able to manage their online business in three more languages

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे