सेबी ने ग्लोबल इंफ्राटेक, उसके निदेशकों, 12 व्यक्तियों को शेयर बाजार से प्रतिबंधित किया

By भाषा | Updated: July 20, 2021 14:12 IST2021-07-20T14:12:20+5:302021-07-20T14:12:20+5:30

SEBI bans Global Infratech, its directors, 12 persons from stock exchange | सेबी ने ग्लोबल इंफ्राटेक, उसके निदेशकों, 12 व्यक्तियों को शेयर बाजार से प्रतिबंधित किया

सेबी ने ग्लोबल इंफ्राटेक, उसके निदेशकों, 12 व्यक्तियों को शेयर बाजार से प्रतिबंधित किया

नयी दिल्ली, 20 जुलाई बाजार नियामक सेबी ने ग्लोबल इंफ्राटेक एंड फाइनेंस लिमिटेड, उसके निदेशकों और 12 अन्य व्यक्तियों को फर्म के शेयरों की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के लिए शेयर बाजार से प्रतिबंधित कर दिया।

सेबी द्वारा 16 जुलाई को पारित आदेश के अनुसार कंपनी और उसके निदेशकों - प्रवीण सावंत और जगदीश चंदर शर्मा को दो साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया गया है, जबकि अन्य को छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इस मामले की जांच जून 2012 से सितंबर 2014 के बीच की गई थी।

फर्म ने जनवरी 2012 और जून 2012 में दो तरजीही आवंटन किए थे और इससे मिली धनराशि तीन संस्थाओं को हस्तांतरित की थी।

इस दौरान लाभ के लिए शेयर की कीमतों में हेरफेर की गई और उन्हें बढ़ी हुई कीमतों पर बेचा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI bans Global Infratech, its directors, 12 persons from stock exchange

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे