सिंधिया ने भुवनेश्वर-जयपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया

By भाषा | Updated: November 2, 2021 16:10 IST2021-11-02T16:10:11+5:302021-11-02T16:10:11+5:30

Scindia launches direct flight service between Bhubaneswar-Jaipur | सिंधिया ने भुवनेश्वर-जयपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया

सिंधिया ने भुवनेश्वर-जयपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया

भुवनेश्वर, दो नवंबर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और राजस्थान की राजधानी जयपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इस उड़ान सेवा का शुभारंभ किया।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान ने भी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हिस्सा लिया।

इंडिगो एयरलाइंस भुवनेश्वर और जयपुर के बीच सप्ताह में तीन दिन- मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को उड़ानें संचालित करेगी।

सिंधिया ने कहा, "मैं ओडिशा और राजस्थान की राजधानियों के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इससे पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा और संस्कृति का आदान-प्रदान सुनिश्चित होगा।"

सिंधिया ने यह भी कहा कि भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री क्षमता को 25 लाख से बढ़ाकर 35 लाख करने की कोशिशें की जा रही हैं। इसके लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scindia launches direct flight service between Bhubaneswar-Jaipur

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे