एसबीआई को आईपीओ के जरिये एसबीआई म्यूचुअल फंड में अपनी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति मिली

By भाषा | Updated: December 15, 2021 12:16 IST2021-12-15T12:16:08+5:302021-12-15T12:16:08+5:30

SBI gets permission to sell its stake in SBI Mutual Fund through IPO | एसबीआई को आईपीओ के जरिये एसबीआई म्यूचुअल फंड में अपनी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति मिली

एसबीआई को आईपीओ के जरिये एसबीआई म्यूचुअल फंड में अपनी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति मिली

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये एसबीआई म्यूचुअल फंड में अपनी छह प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।

सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने बुधवार को सुबह शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने आईपीओ के जरिये एसबीआई फंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में अपनी छह प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की संभावनाएं तलाशने की मंजूरी दे दी है।

एसबीआई ने कहा कि इस प्रस्ताव को हालांकि अभी सभी नियामकों से मंजूरी मिलनी बाकी है।

एसबीआई फंड मैनेजमेंट दरअसल एसबीआई और एएमयूएनडीआई (फ्रांस) के बीच एक संयुक्त उद्यम है। यह विश्व की प्रमुख फंड प्रबंधन कंपनियों में से एक है।

एसबीआई म्यूचुअल फंड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एएमयूएनडीआई ने अप्रैल 2011 में एसबीआई फंड मैनेजमेंट में 37 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। वही एसबीआई की इसमें 63 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SBI gets permission to sell its stake in SBI Mutual Fund through IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे