एसबीआई ‘नमस्ते यूके’ के जरिये ब्रिटेन में मना रहा शताब्दी वर्ष

By भाषा | Updated: December 18, 2021 19:36 IST2021-12-18T19:36:15+5:302021-12-18T19:36:15+5:30

SBI celebrating centenary year in UK through 'Namaste UK' | एसबीआई ‘नमस्ते यूके’ के जरिये ब्रिटेन में मना रहा शताब्दी वर्ष

एसबीआई ‘नमस्ते यूके’ के जरिये ब्रिटेन में मना रहा शताब्दी वर्ष

लंदन, 18 दिसंबर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ब्रिटेन में अपनी मौजूदगी के शताब्दी वर्ष में नई ‘नमस्ते यूके’ खाता योजना लेकर आया है जिसके जरिये भारतीय छात्र और पेशेवर भारत से रवाना होने से पहले ही ब्रिटेन में अपनी बैंकिंग सेवाएं शुरू कर सकेंगे।

ब्रिटेन में एसबीआई के क्षेत्रीय परिचालन प्रमुख शरद चांडक ने उम्मीद जताई है कि बैंक के योनो मोबाइल ऐप के जरिये आने वाले साल में और अधिक भारतीय छात्रों तथा पेशेवरों की इस तरह के खाते में दिलचस्पी बढ़ेगी।

चांडक ने कहा, ‘‘योनो ऐप की मदद से एक महीने में करीब 500 नमस्ते यूके खाते खोले जा रहे हैं। ब्रिटेन के लंबी अवधि के वीजा धारकों को भी इसका बड़ा फायदा मिलेगा जो भारत में वीजा जारी होने के साथ-साथ और ब्रिटेन पहुंचने से पहले ही बैंकिंग आवश्कताएं पूरी कर सकेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसे ‘नमस्ते यूके’ खाता कहा जाता है जो यात्रियों को मानसिक तसल्ली देने के लिए है। यह सेवा करीब छह महीने से चल रही है और ब्रिटेन आने वाले भारतीय छात्रों एवं पेशेवरों को इसका बहुत फायदा मिलेगा।’’

एसबीआई 1921 से ही ब्रिटेन में बैंकिंग सेवाएं दे रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SBI celebrating centenary year in UK through 'Namaste UK'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे