Upcoming IPO: 21 जुलाई से खुल रहा सैवी इंफ्रा का सस्ता IPO, प्राइस बैंड 114-120 रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2025 11:52 IST2025-07-20T11:50:19+5:302025-07-20T11:52:49+5:30

Upcoming IPO: सैवी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स सोमवार, 21 जुलाई को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी, जिसके ज़रिए 120 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड पर 69.98 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएँगे। इस इश्यू में 58.32 लाख इक्विटी शेयर शामिल हैं और इसे एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध किया जाएगा। इस राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Savy Infra IPO to open on July 21 price range Rs 114-120 per share | Upcoming IPO: 21 जुलाई से खुल रहा सैवी इंफ्रा का सस्ता IPO, प्राइस बैंड 114-120 रुपये

Upcoming IPO: 21 जुलाई से खुल रहा सैवी इंफ्रा का सस्ता IPO, प्राइस बैंड 114-120 रुपये

Upcoming IPOगांधीनगर की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनी सैवी इन्फ्रा एंड लॉजिस्टिक्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 21 जुलाई को खुलेगा। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने अपने 70 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 114-120 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का आईपीओ 23 जुलाई को बंद होगा। कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध होंगे। आईपीओ के तहत 58.32 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

आईपीओ से प्राप्त 49 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

सैवी इन्फ्रा एंड लॉजिस्टिक्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक तिलक मुंद्रा ने कहा, ‘‘आईपीओ से प्राप्त राशि हमारी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करेगी और हमें ईपीसी तथा लॉजिस्टिक्स दोनों विभागों का कुशलतापूर्वक विस्तार करने में सक्षम बनाएगी।’’

सैवी इन्फ्रा एंड लॉजिस्टिक्स, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) और लॉजिस्टिक्स के कारोबार क्षेत्र में है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 283.39 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व और 23.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। 

Web Title: Savy Infra IPO to open on July 21 price range Rs 114-120 per share

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे